Happy Diwali Wishes, Quotes, and SMS in Hindi: Wants to send wishes to your friends and family on the occasion of Diwali then here I have a huge collection of Diwali / Deepavali Wishes, Quotes, and SMS in Hindi.
होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजारमिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,देखो आ रही है दिवालीहा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार.. हर दम खुशिया हो साथ,कभी दामन ना हो खाली।हम सब की तरफ से,विश यू हैप्पी दिवाली।
सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथऔर लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर. शुभ दीपावली
आप सबको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ।रोशनी और खुशी के इस पावन पर्व पर ईश्वर आपकी सारी मनोकामनाएँ पूरी करे और घर में सुख सम्पन्नता बरसाए। खूब पटाखे चलाइये, मिठाईयाँ खाईये और खुशी मनाइये।शुभ दीपावली ।
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये😍लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आयेहर शहर यु लगे मनो अयोध्या होआओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलायेदिवाली की शुभकामनाएं
ये दिवाली आपके जीवन
में खुशियों की बरसात लाए
धन और शौहरत की
बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये दिवाली आपके जीवनमें खुशियों की बरसातलाए,धन और शौहरत की बौछार करे,दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैं कामना करता हूँ की रौशनी की चमक आपके रास्ते को उज्जवल करे ,आपकी ख़ुशी और आनंद को पुरे साल बनाये रखे !मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलानाजीवन में नयी खुशियो को लानादुःख दर्द अपने भूल कर,सबको गले लगानाऔर प्यार से दिवाली मनाना..!!!😘
पर्व है पुरुषार्थ कादीप के दिव्यार्थ कादेहरी पर दीप एक जलता रहेअंधकार से युद्ध यह चलता रहेहारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमाजीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा....दिवाली की शुभकामनाएं.....😍
पर्व है पुरुषार्थ कादीप के दिव्यार्थ कादेहरी पर दीप एक जलता रहेअंधकार से युद्ध यह चलता रहेहारेगी हर बार अंधियारे की घोर-कालिमाजीतेगी जगमग उजियारे की स्वर्ण-लालिमा....दिवाली की शुभकामनाएं.....😍
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,लाये हर चेहरे पर मुस्कान,सुख और समृधि की बहारसमेट लो सारी खुशियाँ,अपनों का साथ और प्यारइस पावन अवसर परआप सभी को दीवाली का प्यार.
Happy Diwali Quotes in Hindi
दीपावली में दीपोंका दीदार हो,और खुशियों कीबौछार हो।शुभ दीपावली!❤️️
दीपावली आए तोरंगी रंगोली,दीप जलाए, धूमधड़ाका,छोड़ा पटाखा, जलीफुलझडि़यांसबको भाए..आप सबको दीपावलीकी शुभकामनाएं!
❤️️ दीपक का प्रकाश हरपल आपके जीवन मेंनई रोशनी लाए,बस यही शुभकामनाहै आपके लिए इसदीपावली में।शुभ दीपावली!
दीप से दीप जले तो हो दीपावलीउदास चेहरे खिलें तो हो दीपावलीबाहर की सफाई तो हो चुकी बहुतदिल से दिल मिले तो हो दीपावली! शुभ दीवाली !
दीप जलते रहे जगमगाते रहे,हम आपको-आप हमें याद आते रहे,जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे😍
तू जगमगाये, तेरा दीप जगमगायेसारे जहांन की खुशिया तेरे भी घर को आयेगंगा और यमुना सा निर्मल हो तेरा मनअम्बर और धरा सा स्वछ हो तेरा तनइस नगर में तेरी ज्योति चमचमाएतू जगमगाये तेरा दीप जगमगायेदिवाली के त्यौहार की शुभकामनाएं 2019😘
तुम मेरे जीवन में एक दिए के रूप में हो, आपने इसे रोशन किया, चमकाया, अकेलेपन और डर को दूर भगाया इसके लिए आपका धन्यवाद् ! आपको दिवाली मुबारक हो !😍
झिलमिलाते दीपों कीरोशनी से प्रकाशितये दीपावली आपकेघर मेंसुख समृद्धि औरआशीर्वाद ले कर आएशुभ दीपावली!
ज्योति-पर्व है,ज्योति जलाएं,मन के तम को दूर भगाएं।दीप जलाएं सबके घर पर,जो नम आँखें उनके घर पर।हर मन में जब दीप जलेगा,तभी दिवाली पर्व मनेगा।
जगमग जगमग दीप जले,रोशन घर का हो हर कोना,प्रकाश के जैसे उज्जवल तन हो,जन जन स्वजन और निर्मल मनन होरोशनी का आगाज़ जहां होतुम वहां हो हम वहां हो,दूर तक ना अन्धकार हो,शुभकामनाये यही है हमारीसतरंगी हर दिवाली हो !
Happy Diwali SMS in Hindi
खुशियाँ हों overflow,मस्ती कभी न हों low,दोस्ती का सरुर छाया रहे,ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।
काश मैं जश्न मनाने के लिए वहाँ हो सकता है …दिये जलाने… स्वादिष्ट भोजन खाने…. आतिशबाजी करने ….बहुत बुरा है, मैं नहीं कर सकता. अपने तरीके पर तो, मैं तुम्हारे साथ इस दीवाली मना हूँ – इस कार्ड के माध्यम से. मैं आप के लिए मेरी हार्दिक दीवाली इच्छाओं को भेज रहा हूँ. मैं तुम्हें याद आती है.
उज्जवल कल के लिए अपने दीपक जलाएं ,विफलता और दुख को दूर करने के लिए उन पातकों को जलाएंएक रंगीन और जीवंत जीवन के लिए रंगोली बनाएंऔर आशा है कि आपके साल मज़ा भरा है और उज्जवल होगा.
इस शुभ अवसर को खुशी, प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं.सौंदर्य और दिए की रौशनी अनंत ख़ुशी आपके जीवन और दिल को भर दे !दीपावली मुबारक हो आपको!
इस दिवाली जलाना हज़ारो दियेखूब करना उजाला ख़ुशी के लियेएक कोने में एक दिया जलाना जरूर, जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये आशा करते हैं रौशनी का त्यौहार आप पर धन और सौंदर्य की देवी के आशीर्वाद का बौछार हो !इसकी चमक आपके घर से एकजुटता और समृधि प्रदान करे !दिवाली पर आपको मेरी शुभकामनाएं !
आप और आपके परिवार को दीवाली मुबारक हो .दीये की रोशनी अपने घर के एक अनन्त प्रेम, सद्भाव और शांति ला सकते हैं.आप इस प्रकाश के अवसर पे धन्य हो !
इस दिवाली का त्यौहार सफलता और ख़ुशी भरे जीवन की और आपका रास्ता उजागर करे .एक अद्भुत दिवाली हो !सुख आये शांति आये आपके जीवन में,समृधि आये खुशियां आये आपके जीवन में,रहो आप हर परेशानी से दूरऔर इस दीवाली लक्ष्मी आये आपके जीवन में..😍
साल का वह समय यहाँ है!आप देख सकते हैं लोगों को उत्साह के साथ मनाते हैं.शहर रंगीन गहनों से भरा है,और घरों में दीये के साथ जला रहे हैं.हाँ, यह दीवाली है!आप सभी को दिवाली की बधाई !
यह प्रकाश का त्योहार है! दिये की तरह एक उज्वल और रौशन जीवन की कामना करता हूँआपको इस दिवाली ढेर सारा प्यार !
पल पल सुनहरे फूल खिले,कभी ना हो कांटो का सामना,जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,दीपावली पर हमारी यही शुभकामनादीपावली की शुभ बेला मेंअपने मन का अन्धकार मिटायेंमिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएंऔर दीपों के इस त्यौहार को मनाएं
शुभ दिवाली 2019😍दीप जगमगाते रहेंसबके घर झिलमिलाते रहेंसाथ हों सब अपनेसब यूँही मुस्कुराते रहें
!! दिवाली 2019 😍 के त्यौहार की शुभकामनाएं !!इस दिवाली अपने परिवार के साथ रहो .बहुत सरे मज़े और उल्लास के साथ अपने घर को भर दो .यह एक सबसे खास हो .दीपावली मुबारक हो!
अच्छे स्वास्थ्य के …सफल कैरियर …सुखी परिवार …लंबे जीवन …ये सभी इच्छा है मेरी आपके लिए .और मुझे आशा है कि आपके सभी सपनों सच हो.आपके लिए बहुत सारा Hugs और चुम्बन 😘!
इस दिवाली में यहीकामना है किसफलता आपके कदम चूमेऔर खुशी आपके आसपास हो।माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।
More Stuff about Diwali
- Happy Diwali Festival - Date, Gifts, Sweets, and Celebration
- Happy Diwali Messages in English
- Happy Diwali Songs and Lyrics
- Diwali Decoration Ideas for Home, School, and Office
- Best, Easy and Simple Rangoli Designs
- Diwali Essay In English and Hindi
- Happy Diwali Wishes, Quotes, and SMS in Hindi
- Happy Diwali Wishes, Quotes, and SMS in English
- Happy Diwali Wallpapers - HD
- Happy Diwali Images, Photo, and Pictures
This was the huge collection of Diwali SMS, Wishes, and Quotes in Hindi. If you like pls share with others also.
{2019} Happy Diwali (Deepavli) Wishes, Quotes, and SMS in Hindi
Reviewed by aadmin
on
March 01, 2018
Rating:

No comments: