Happy Dussehra Wishes, SMS, and Messages in Hindi: Dussehra is also known as "Dasara" or "Vijayadashami". This is a festival when you want to wish your loved one and needs some beautiful messages, SMS or wishes. Here we have a collection of some beautiful wishes for Dussehra in Hindi

Happy Dussehra Wishes in Hindi
रावण जलाओ,
बुराई को आग लगाओ,
अच्छाई को अपनाओ.
Happy Dussehra..!
श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात कर रहे है,
दुखो का नाश करे इस दशहरा के दिन
हैप्पी दशहरा..!!!
इस से पहले की दशहरा की शाम हो जाये,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाये,
सारे Mobile Network जाम हो जाये और
दशहरा Wish करना आम हो जाये... Happy Dussehra
उत्सव का एक समय,
बुराई पर अच्छाई की जीत का समय,
एक समय जब दुनिया अच्छाई की शक्ति का उदहारण देखती है,
आइए हम उसी सच्ची भावना को जारी रखें ।
HAPPY DUSSEHRA
ये दशहरा आपके लिए प्रकाश खुशियाली
और उम्मीदों से भरा हुआ हो
आपके चेहरे पर हमेशा ख़ुशी रहे
और आपके सारे सपने पूरे हो.
Wish you Happy Dasara.
इस से पहले की दशहरा की शाम हो जाये,
मेरा SMS औरों की तरह आम हो जाये,
सारे Mobile Network जाम हो जाये और
दशहरा Wish करना आम हो जाये... Happy Dussehra
Happy Dussehra SMS in Hindi
दशहरा की आपको,पूरे परिवार की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ
दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है
आप भी हर पथ पर विजयी हों,
यही भगवान से हमारी मंगल कामना है !!
शान्ति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर श्री राम को आना होगा
हो आपकी लाइफ खुशियों का मेला,
कभी न आए कोई झमेला,
सदा सुखी रहे आपका बसेरा,
We Wish you HAPPY DUSSEHRA
हिन्दू संस्कृति की परंपरा हमेशा बनी रहे,
जैसा पीढियों से होता आ रहा है,
हिन्दू संस्क्रति पहले से ज्यादा मजबूत हो,
और ज्यादा मजबूत होती जाये.
Best Wishes for Dussehra...
सत्य हमेशा जीत की ओर जाता है,
आप और आपके परिवार के लिए HAPPY DUSSEHRA ...!!!
अपने जीवन के सभी तनाव को रावण के पुतले के साथ जला दे,
और एक सुखी समृधि भरा जीवन जिए.
शुभ दशहरा
आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं ।
आपको और आपके परिवार को दशहरा की बहुत-बहुत शुभ-कामनायें.
बुरा करोगे तो बुरा ही होगा...
पर अच्छाई कहल्लि कभी नहीं जाती...
Happy Dussehra Messages in Hindi
आज का त्योहार उन सब पुरुषोंके लिए एक चेतावनी है,
जो किसी और की पत्नी से इश्कबाजी करते है
याद रखे की आपके साथ क्या हो सकता है...!!😂😂😂😂
Happy Dussehra
दशहरा के ये प्यारा त्योहार,
जीवन मे खुशिया लाये अपार,
श्री राम जी करे आपके घर पर शुक की बरसात,
यही शुभ कामना करे हमारी स्वीकार.
दशहरा 2017 की बहुत बहुत बधाई...!!
आज मेरा सभी मित्रों से अनुग्रह् है की
अपने घरों से बहार न निकले ।।।
कोई रावण समझ के दहन ना कर दे।।।
मेरे राम हमेशा आप पर अपना,
आशीर्वाद बनाए रखे ।
आपका जीवन समृद्ध हो
और खुशियों से भरा रहे,
मुसीबते हमेशा आपसे दूर रहे.
Happy Dussehra 2017
हमारे शाश्वत 5 बुराइयों पर विजय प्राप्त करके
एक महान जिंदगी शुरू कर दें-
काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार ...
इस शुभ त्योहार पर हमारे जीवन का एक आयाम देने के लिए शपथ लेते हैं
हर पल हो सुनेहरा,दुनिया में नाम हो रोशन तुम्हारा,दूसरों को दिखाकर तुम किनारायही सपना है हमारा Happy Happy and Happy Dussehra
सूरज हर दिन उगता है और हमे ये सन्देश देता है,
प्रकाश हमेशा अँधेरे को हमेशा मिटा देता है,
चलिए हम भी प्रकति के बनाये इस नियम का पालन करे,
और बुराइयों का खात्मा कर दे.
Happy Dussehra....!!!!
अच्छाई की जीत हुई थी,
राम जी ने किया था बुराई का अंत आज,
वैसे ही आप भी अपने अन्दर के रावण को मिटा के
करे अपनी बुराई का अंत आज.
हो खुशिया हर जगह,
हो बुराई की आज विदाई.
अप सभी को मुबारक हो आज का दिन
हो दशहरा की हार्दिक बधाई.
Wish you Very Happy Dussehra
माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सरूर मिलता है.
जो भी जाता है माता के द्वार,
उससे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता है
दशहरा का है त्योहार,
मिले आपको खुशियाँ और प्यार,
हो सारे दुःख आपके दूर,
करे श्री राम आप पर कृपा अपार.
Happy Dussehra in Advance....!!
बुराई पर अच्छाई की जीत !
दशहरा लता है एक उम्मीद.
Happy Vijaya Dashami
जैसे राम जी ने जीता लंका को,
वैसे आप भी जीते साड़ी दुनिया.
इस दशहरा मिल जाये आपको,
दुनिया भर की साड़ी खुशियाँ.
Hope you like my collection of Happy Dussehra Wishes, SMS, and Messages in Hindi. Pls, share them with others too.
Happy Dussehra Wishes, SMS and Messages in Hindi
Reviewed by aadmin
on
June 09, 2018
Rating:

No comments: